अम्बेडकरनगर : सोशल मीडिया पर सवारियों से भरी नाव डूबने की वीडियों वायरल होने से मचा हड़कम्प
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। गुरुवार देर शाम से सोशल मीडिया पर सवारियों से भरी एक नाव के डूबने की वीडियों वायरल होने से हड़कम्प मच गया।वायरल वीडियों अलीगंज थानाक्षेत्र के कर्बला शाहबाग का बताया जा रहा है जहां घाघरा नदी में एक नाव पर लगभग 10 लोग सवार होकर सैर करते दिखाई दे रहे हैं और अचानक नाव पानी में डूबती दिख रही है। इस दौरान किनारे खड़ा कोई वीडियों बना रहा था और नाव डूबते देख चीख गोहार मच गई तथा काफी संख्या में लोग उधर की तरफ दौड़ पड़े। वीडियों में आ रही एक आवाज़ से लगता है कि छोटी नाव में अधिक लोग सवार हो गए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील व विकास खंड टाण्डा के आसोपुर में स्थित शाहबाग़ कर्बला के पास एक नाव के अचानक डूबने की सूचना है हालांकि नाविक व अन्य लोगों द्वारा सभी को सुरक्षित निकालने का दावा किया जाता है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों के बाद चर्चाएं तेज़ हो गई लेकिन सभी को सुरक्षित निकलने की जानकरी होने लार लोगों ने राहत की सांस लिया।बताते चलेंकि मोहर्रम की 10वीं व 11 वीं तारीख को कर्बला शाह बाग में काफी भीड़ होती है और पास ने ही घाघरा नदी होने के कारण कुछ स्थानीय नाविकों द्वारा चन्द पैसों के लालच में लोगों को नाव पर बैठा कर नदी की सैर भी कराते हैं।बहरहाल वायरल वीडियो की न्यूज़ टीम शत प्रतिशत पुष्टि नहीं करता है लेकिन चर्चा एवं वायरल वीडियो। का मंजर देख ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियों शाहबाग कर्बला की है। नाविकों द्वारा बिना सेफ्टी जैकेट के ही मात्र चन्द रुपयो की लालच में आम लोगों का जीवन खतरे में डाल देते हैं जो निंदनीय है हालांकि वायरल वीडियों कब की है ये स्पष्ट नहीं हो रहा है।