शोहरतगढ़ : ट्रैक्टर टाली के चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत
ओबेरलोड मिट्टी लदी टैक्टर टाली की चपेट मे आने से सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास मेन रोड पर बुधवार को दिन में लगभग एक बजे ओबरलोड मिट्टी से लदी ट्राली ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयीं। घटना की सूचना पाकर मौके पर शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। मृतक युवक की पहचान चिल्हिया थाना क्षेत्र के मुड़िला बुजुर्ग गांव के निवासी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश दूबे के भाई दीपक दूबे पुत्र दीनानाथ दूबे उम्र लगभग 21 वर्ष के रुप में हुई। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन शोहरतगढ़ थाने पर पहुचे। शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिद्बार्थ नगर भेज दिया गया। इस संम्बंध मे थानाध्यक्षस शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थनगर भेज दिया गया। मिट्टी से लदी टैक्टर टाली को कब्जे में लेकर शोहरतगढ़ थाने पर लाया गया। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में मृतक। दीपक दूबे आया तो, चालक ने मिट्टी लदी ट्राली को नही रोका और वह भागने लगा। कस्बे के सोनू निगम आदि लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली चालक को तिरंगे तिराहे के पास रोका, तो चालक ने उन्हें भी दबाने की कोशिश की, किन्तु किसी तरह वह लोगों के कंट्रोल में आया। इसी बीच पहुँची शोहरतगढ़ पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।