गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

सामूहिक रूप से कांग्रेसियों ने मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर सेनानी स्मारक पर किया पुष्पांजलि अर्पित

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच l 1857 के महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर आज ब्लॉक मुख्यालय चित्तौरा पर स्थापित सेनानी स्मारक पर सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी देकर देश व समाज में ब्याप्त साम्प्रदायिकता, नफरत हिंसा के विरुद्ध लामबंद होकर भारतीय संविधान की सुरक्षा व सम्मान बहाल रखने हेतु संकल्प लिया गया तथा बेरिया मेला परिसर में पीपल का पौधा रोपण करके सर्वजन को हरियाली, आक्सीजन तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए राजीव गाँधी वृहद वृक्षारोपण अभियान जारी रखने की अपील की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री मालती पासवान, सबीब शेख सन्नू रविन्द्र स्वरूप, डाक्टर सद्दाम हुसैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि हमें आन्दोलन बैठक, सभा गोष्ठी को सम्पन्न करने के दौरान एक वृक्ष भी लगाना होगा ताकि आगे चलकर उस स्थान की स्मृतियाँ अमिट रहे। उन्होंने कहा कि हमें पद व टिकट तक ही सीमित न रहकर बल्कि पार्टी हाईकमान के दिशानिर्देशों व मिशन को अमली जामा पहनाने हेतु मजबूत कैडर की तरह भी जुटना होगा ; तभी हम अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतर सकेंगे और तभी हमारा व हमारी पार्टी व संगठन का वजूद अक्षुण्ण होगा। उन्होंने आगामी 23जुलाई को नानपारा में आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों से पहुुंचने की अपील किया।

Related Articles

Back to top button