कड़ी सुरक्षा के बीच मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर निकाला गया ताजिया जुलूस
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से साल का पहला महीना मोहर्रम के रूप में होता है ; इस्लाम धर्म के लोग इस महीने को गम का महीना मानते हैं ; इस दिन मुसलमान शिया समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं ; इसी कड़ी में आज देश भर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। मुहर्रम के मद्देनजर शहर के अलग-अलग इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूस निकाले गए। इस दौरान किसी तरह की ट्रैफिक समस्या पैदा ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग-अलग इलाकों के लिए जारी की गई थी एडवाइजरी | जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक जाम की व्यस्था ना बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद नजर आई ताकि लोग अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच सकें। इस्लाम धर्म के मानने वाले लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला ; जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकाला गया। जुलूस के दौरान बहराइच कोतवाली क्षेत्र के चित्तौरा चौकी इंचार्ज समस्त स्टाफ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही ; वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया | इस जुलूस को निकालने में उनका पूरा सहयोग मिला है।