बहराइच।पौराणिक शिवालय बाग मंदिर सभागार नानपारा में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जल व पर्यावरण संरक्षण चौपाल का आयोजन कर तहसील के ग्रामीणांचल क्षेत्रों में पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए अधिकाधिक संख्या ने पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाई और स्थानीय जन सहयोग से जन-जागरण अभियान चलाए जाने का भी सामूहिक संकल्प लिया।पौराणिक शिवालय बाग मंदिर परिसर में स्थित सभागार में शिवालय बाग मंदिर प्रबंधन समिति , महामना मालवीय मिशन , गायत्री परिवार , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , किसान संगठन , शिक्षक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों समाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने आज जन चौपाल का आयोजन किया और पर्यावरण जल संरक्षण अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार किया।महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न धार्मिक एवँ सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में वर्षा कालीन सत्र में रामायण कालीन सरयू नदी के किनारे स्थित सनातन मठ मंदिर , जलाशय , देवालय , झील-पोखरों के तटीय इलाकों में स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का कार्य प्रभावी गति से चलाया जा रहा है।आवाहन करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष ने कहा कि मौसम को मनवानुकूल बनाए रखने के लिए सभी लोगों को पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों का अधिकाधिक संख्या में रोपण व उनके संरक्षण का कार्य आवश्य करना चाहिए।चौपाल की अध्यक्षता करते हुए शिवालय बाग शिव मंदिर महंत पीठाधीश्वर वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने कहा की , मंदिर प्रबंधन की ओर से वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है साथ ही शिवालय बाग मंदिर परिसर तथा आस-पास के खाली स्थलों पर स्थानीय वन विभाग के सहयोग से पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों के रोपण करने की विशेष कार्ययोजना बनाई गई है ; जिसमे समाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों से वृक्षारोपण करवाकर उन्हें वृक्षों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी सौपी जाएगी।आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से प्रगतिशील किसान छैल बिहारी वर्मा , पर्यावरण विद ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव , शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय , समाजसेवी जीतू पोरवाल , राकेश जायसवाल , किसान नेता एम०पी०सिंह सेंगर , नमामि गंगे प्रकल्प से जुड़े केशव पाण्डेय , ए०पी०श्रीवास्तव एडवोकेट , सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ.राधे श्याम श्रीवास्तव एडवोकेट,जन प्रतिनिधि पंकज जायसवाल , प्रभात श्रीवास्तव , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह व बजरंगी लाल गुप्ता , नरेंद्र सिंह व सिख समाज नेता जसप्रीत सिंह तथा पर्यावरण विद डॉ.पंकज श्रीवास्तव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर पर्यावरण जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
Related Articles
आत्महत्या से प्रेरित सम्बन्धित मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार दैनिक बुद्ध का सन्देश
November 25, 2024
बहराइच : ग्रामीणों ने तालाब व रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
4 weeks ago
Check Also
Close