गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर मारपीट करने वाले ग्यारह अभियुक्त घटना में प्रयुक्त उपकरणों के साथ किए गए गिरफ्तार ; पयागपुर थाने को मिली बड़ी सफलता

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर | थाना पयागपुर जनपद बहराइच अंतर्गत सचौली गांव में मोहर्रम त्योहार के दिन ताजिया जुलूस निकालने को लेकर घटना घटी | जिसके तहत पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया | अब तक की सबसे बड़ी कड़ी कार्रवाई पयागपुर पुलिस की है जिसमें अब अपराध करने वाले अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएंगे और अपराध करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे | थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 377/24* धारा 115(2),109,110,191(2), 191(3),190, 352, 351(2) BNS व धारा 7 CLA ACT में वांछित 11 अभियुक्तों मो0 मेराज पुत्र मुस्ताक अली निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,सिराज सिद्दीकी पुत्र जलील सिद्दीकी निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,समीर पुत्र शमशाद निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,सिराज अली पुत्र मुस्ताक अली निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मो0 रेहान पुत्र मो0 इरशाद निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मो0 समीर पुत्र सकूर मो0 निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच , सलीम पुत्र इदरीश निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच , मो0 अनीस पुत्र सकूर मो0 निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,जीशान अहमद पुत्र ननकू निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,मो0 इजहार पुत्र शाह मो0 निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच ,असफाक पुत्र जलील निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच को आज समय 09.00 बजे पयागपुर क्षेत्र के मगरेपुरवा से घटना में प्रयोग किए गए उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । अभियुक्तों के पास से 10 की संख्या में लाठी/डन्डा व 01 लोहे की राड बरामद किया गया | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजीव कुमार मिश्र , उ0नि0 योगेश्वर नाथ तिवारी ,उ0नि0 यूटी रोहित कुमार, उ0नि0 यूटी मनीष यादव ,हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह, हे0का0 बाबू नन्दन, हे0का0 संतोष यादव,हे0का0 रामनाथ यादव,का0 सूरज कुमार चौधरी,का0 आशुतोष ,का0 सर्वेश पाल, का0 ओम प्रकाश यादव ,का0 लक्ष्मण प्रसाद शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button