बलरामपुर : सावधानी व स्वच्छता अपनाकर मच्छर जनित रोगों पर करें प्रहार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने उतरौला के पिपरा राम गांव में लगे बाढ़ पीड़ितों हेतु मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में मरीजों का मेडिकल किट, ओआरएस पैकेट, क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया। गांव में एंटीलारवल दवा टेमीफास का छिड़काव किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को मेडिसिन किट, ओआरएस पैकेट , क्लोरीन टैबलेट आदि का वितरण किया जा रहा है साथ ही मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।
सीएमओ ने कहा कि बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के संभावना बनी रहती है इसलिए सावधानी व स्वच्छता अपनाकर मच्छर जनित रोगों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। नालियों, सड़कों व खुले स्थानों पर पानी जमा न होने दें।पानी की टंकी व कचरेदानी को ढक कर रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले व क्यारियों की नियमित सफाई करें। सुबह व शाम के समय में खिड़की व दरवाजों को बंद रखें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। मौके पर डॉ चंद्र प्रकाश, डीएमओ राजेश पाण्डेय,आषुतोष उपाध्याय, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।