उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : घट स्थापना के साथ नवरात्रि पूजा कल से
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के केवटलिया में स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में 9 अप्रैल को प्रातः काल घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय दुर्गा सप्तशती पाठ एवं पूजा महोत्सव शुरू होगा।
मंदिर के पुजारी पंडित सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी निवासी धानी, महराजगंज ने बताया कि साल इस बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा हैं। जिसका समापन 17 अप्रैल होगा। चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है। चैत्र नवरात्रि में अबकी बार पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होगी। खास बात यह है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा हैं। इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नतिकारक सिद्ध होगा।