बलरामपुर : पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवकों के लिये कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लियेें आवेदन आमंत्रित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 एवं निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के द्वारा द्वितीय चरण हेतु पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आनलाईन पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में पूर्व में प्रथम चरण हेतु आवेदन किया गया था।
पुनः द्वितीय चरण हेतु प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 14 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाईट इंबाूंतकूमसंितम.नच.दपब.पद पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/ समय-सारणी वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियों जो कक्षा-12 पास हों, वे 14.09.2023 से 20.09.2023 तक आनलाइन आवेदन कर उसकी प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन कक्ष सं0 220 में जमा कर सकते हैं।