गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

करोड़ों रुपए की देनदारी को लेकर बैंकों ने सिंभावली शुगर मिल चिलवरिया के अधिग्रहण की शुरू कर दी तैयारी

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश बहराइच

बहराइच । करोड़ों रुपए की देनदारी को लेकर बैंकों ने सिंभावली शुगर मिल चिलवरिया के अधिग्रहण की तैयारी करना शुरू कर दिया है जिसकी सूचना मिलने पर सिंभावली शुगर मिल चिलवरिया के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करते हुए मिल के अधिग्रहण का विरोध किया और अधिग्रहण की कार्रवाई के ना रुकने तक सभी ने लगातार आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया है | मिली जानकारी अनुसार जिले के गोंडा रोड पर चिलवरिया में सिंभावली शुगर मिल स्थित है। इस चीनी मिल पर स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का करोड़ों रुपये बकाया है। काफी प्रयास के बाद भी बैंकों को सिंभावली शुगर मिल के मालिक द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया है। जिसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की है। इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को चीनी मिल में तैनात सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार चीनी मिल कर्मचारियों का कहना है कि बैंक द्वारा अधिग्रहण करने के बाद वह अपनी मनमानी से मिल का संचालन करेगी, इससे कर्मचारियों के साथ किसानों को भी नुकसान होगा। मिल कर्मचारी और किसान इस अधिग्रहण को नहीं होने देंगे, इसके लिए अनवरत आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन मिल कर्मचारी धरने पर बैठे रहे और बैंक प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मामले में लीड बैंक प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हमारे सामने कोई मामला नहीं आया है, आने पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस बैंक का बकाया है, उसे भुगतान तो देना ही पड़ेगा। चिलवरिया चीनी मिल का अधिग्रहण किसानों के हित में बेहतर है, मिल पर काफी बकाया हो गया है। स्टेट बैंक समिति का अध्यक्ष भी है। एसबीआई ही अधिग्रहण कर सकता है। बैंक इसे अपनी तरह से चलाएगा तो किसान और कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। -पीएन सिंह मिल महाप्रबंधक

चिलवरिया में स्थित सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों का प्रदर्शन और बैंक द्वारा अधिग्रहण करने की जानकारी अभी नहीं हुई है, इसकी जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।-आनंद शुक्ला जिला गन्ना अधिकारी

Related Articles

Back to top button