गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी पर लगेगा अब ताला

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग सेंटरों व डिजिटल लाइब्रेरी पर ताला लगने वाला है क्योंकि जिले की तेज तर्रार सिटी मजिस्ट्रेट ने बड़ा कदम उठाते हुए यह कमान अपने हाथ मे ले ली है वहीं इस तरह की कार्यवाही से जिले में अवैध रूप व मानक विहीन रूप से चल रहे कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया है | सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया है कि अब से तहसील स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा ; वहीं अवैध कोचिंग व लाइब्रेरी को सीज भी किया जाएगा | मालूम हो कि दिल्ली में हुए लाइब्रेरी हादसे के बाद जिले की सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर लगातार मानक विहीन व अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरो पर नजर बनाए हुए है ; कई सेंटरों को नोटिस भी भेजी गई है ; वही उन्होंने बताया है कि जिले में अवैध कोचिंग व लाइब्रेरी संचालकों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए शहर से लेकर तहसील स्तर तक टीमें गठित की जाएंगी। गठित टीमें जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगी, जिसके बाद कोचिंग व लाइब्रेरी को सीज कर दिया जाएगा। संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। दिल्ली के कोचिंग में हादसा होने के बाद जिले में बच्चों के भविष्य को खतरे से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शहर में अभी भी कई जगह मानक विहीन कोचिंग सेंटर चलाये जाने की जानकारी मिल रही है ; वही कुछ सेंटरों के बोर्ड और बैनर को हटाकर काम किया जा रहा है ; जिस पर भी प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है | जिला विद्यालय निरीक्षक कोचिंग व लाइब्रेरी की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया है कि जांच के लिए टीमें गठित हुई है। इसमें जीआइजी के प्रिसिंपल व अन्य ने पहले ही सभी कोचिंग संचालकों को शासन के निर्देश की कापी भेज चुके है | मानक विहीन कोचिंग के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की जाएगी ; जो भी कोचिंग संस्थान मानक के अनुरूप कोचिंग नहीं चला रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी |

कोचिंग के क्या होने चाहिए मानक

कोचिंग संस्थानो के द्वारा 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा | कोचिंग संस्थान किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी नही दे सकते हैं।

मीडिया से बात करते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि शहर में काफी कोचिंग मानक विहीन संचालित होने की शिकायत मिली है। बेसमेंट में संचालित होने वाले लाइब्रेरी निरीक्षण के दौरान बंद मिले है। शिकायतों पर टीमें गठित हुई है। जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। बेसमेंट में जो भी लाइब्रेरी या कोचिंग सेंटर चल रहे है ;उनके खिलाफ व मकान मालिक के खिलाफ भी कड़ी करवाई की जाएगी ;वहीं अब कम योग्यता वाले शिक्षकों को नियुक्त नहीं कर पाएंगे। कोचिंग संस्थान के पास एक परामर्श प्रणाली होनी चाहिए। मेंटल हेल्थ को लेकर समय समय पर वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा तभी कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी को चलाने की अनुमति मिल पाएगी |

Related Articles

Back to top button