सिद्धार्थनगर : बीआरसी पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी प्रक्रिया का जताया विरोध
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में उपस्थित होकर एकजुटता के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विरोध जताया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष लालजी यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की जायज समस्याओं का निदान नहीं कर रही है। बल्कि डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया को लाकर उत्पीड़न कर रही है। शिक्षक सरकार की तुगलकी फरमान को स्वीकार नहीं करेंगे। मांगों के पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
ब्लाक अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि सभी शिक्षकों की एकजुटता से सरकार के इस फरमान के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा। इस दौरान कृपा शंकर त्रिपाठी, छेदीमल, अवधेश कुमार, हरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, ब्रह्मप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी, मोहम्मद नैयर सिद्दीकी, कौशल किशोर, जीत बहादुर चौधरी, छेदीमल, संतोष कुमार चौधरी, पप्पू यादव, सुजीत कुमार यादव, स्वप्निल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रीति मिश्रा, शेष प्रकाश, कमलाकान्त यादव, पंकज जायसवाल, मोहम्मद हारुन, अनुराग दीक्षित आदि सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभागिता की।