बरसात के मौसम में जलालपुर एवं हसुवापारा में पहुंची पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सा एंबुलेंस टीम
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश बहराइच
पयागपुर बहराइच | पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर एवं हसुवापारा में डायल 1962 पर चिकित्सा एंबुलेंस टीम के चिकित्सक डॉक्टर विकास पाण्डेय के नेतृत्व में पैरावेट पंकज ने बीमार पशुओं का इलाज किया ; जहां दर्जनों की संख्या में मौजूद पशुपालकों को बरसात के दिनों में होने वाले गला घोटू निमोनिया, खुरपका जैसी जानलेवा बीमारियों के बारे में वहां पर मौजूद लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि समय-समय पर अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं व अपने पशुओं को साफ पानी वह हरा चारा खिलाएं ;जिससे पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती रहे ;अपने पशुओं का देखभाल रखें ;जिससे होने वाली पशुओं में जानलेवा बीमारी से बचा जाए |वहां पर उपस्थित लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को इस एंबुलेंस सेवा का लाभ लेना चाहिए | लोगों को इसके बारे में बताएं एवं समय रहते अपने पशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके ; वहीं बेसहारा पशुओं के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है | बता दें कि डायल 1962 पर चिकित्सा एंबुलेंस पशुपालकों के बीमार पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है ;जिससे पशुपालकों के सूचना देने के बाद एंबुलेंस के साथ चिकित्सक घर पहुंच कर पशुओं का इलाज कर रहे हैं ; जिसमें एक चिकित्सक व एक पैरावेट एवं एक चालक आवश्यक मेडिकल किट वह दवाओ के साथ उपलब्ध रहते हैं | एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली संस्था ई यम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विस के जिला प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 8 एंबुलेंस सेवाएं जनता के लिए नि:शुल्क संचालित की जा रही है |