बहराइच। स्कूटी सवार को बचाने में लखनऊ से बहराइच जा रही रुपईडीहा डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला। मिली जानकारी अनुसार कैसरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे पर नत्थनपुर मोड के पास लखनऊ से बहराइच जा रही रुपईडीहा डिपो की रोडवेज बस जरवल से आगे नत्थनपुर मोड के पास पहुंची।तभी आगे चल रहे स्कूटी सवार ने अचानक स्कूटी मोड दी।स्कूटी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे गहरे खड्ड में गिर गयी। सूचना मिलने पर जरवल चौकी और कैसरगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। एक बच्चे को मामूली चोट आई है ; जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।