खैरीघाट/बहराइच- थाना अध्यक्ष थाना खैरीघाट संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार को मु0अ0सं0- 562/24 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त चेतराम पुत्र छेद्दू निवासी बाबूपुरवा दा0 रामपुर धोबिया थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को थाना क्षेत्र खैरीघाट के शेखनपुरवा से समय करीब एक बजे 7200 की नगदी सहित उपनिरी0 यतींद्र सिंह(चौकी प्र0 बैबाही) व महबूब आलम हेडकॉ0 प्रमोद कुमार वर्मा व सुशील कुमार पांडेय, कां0 बालमुकुंद यादव व भीम चौहान द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के भतीजे को दी गई। वहीं थाना अध्यक्ष एसके सिंह ने बताया है कि बुजुर्ग साध्वी की मदद कर हमें काफी आत्मशांति की अनुभूति हुई है।
Related Articles
Check Also
Close
-
बीती रात गांव में आधा दर्जन से ज्यादा घुसे चोरAugust 6, 2024