गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

बहराइच मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी टाइम में बंदर के बच्चे के साथ रील बनाना नर्सिंग स्टाफ को पड़ा महंगा

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | उत्तर प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ अगर लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल नहीं रखेंगी तो अस्पताल में भर्ती मरीजों के हालात दिन-ब-दिन खराब होते चले जाएंगे | अपनी ड्यूटी टाइम में स्वास्थ्य कर्मचारी को अपनी ड्यूटी को सरकारी नियमानुसार बखूबी निर्वहन करना चाहिए जिससे समाज में एक सीख जाए कि अब प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स अच्छे तरीके से भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का देखभाल कर रही है इससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी हद तक सुधर जाएगी | लेकिन बहराइच मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टाफ नर्स ने ड्यूटी के दौरान मरीजों की सेवा करना ना समझा ; बल्कि बंदर के छोटे से बच्चे के साथ रील बनाकर एन्जॉय करना महत्वपूर्ण समझा | अपनी ड्यूटी के प्रति वफादारी भी ना निभा पाई और आजकल के माहौल को देखकर स्टाफ नर्सों ने रील बनाकर उसे वायरल कर दिया | जब इस वायरल हुए रील को मेडिकल कॉलेज में तैनात सी एम एस ने देखा तो उन्होंने ड्यूटी के प्रति लापरवाही वरतने वाली 6 स्टाफ नर्सो के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई कर दिया और इन कर्मचारियों के ऊपर आचरण नियमावली के तहत जांच भी बैठा दी गई | अब देखना है कि जांच के बाद इन स्टाफ नर्सो के ऊपर कौन सी विधिक कार्यवाही होगी |

Related Articles

Back to top button