उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : डीएम ने अशोगवा-नगवा बांध के अतिसंवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण
![](https://budhakasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/24-780x470.jpeg)
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा बूढ़ी राप्ती के दायें तरफ अशोगवा-नगवा बांध के अतिसंवेदनशील स्थलों का सोमवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सूपा राजा, भगौतापुर, सतवाढ़ी को देखा गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण करें। बाढ़ के दौरान कटान स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में कंक्रीट भरी बोरिया व अन्य आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। इस अवसर पर उपरोक्त के अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।