गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोनभद्र : ’स्व0भूनेश्वर सिंह की मनाई गई 11वीं पुण्यतिथि

दैनिक बुद्ध का संदेश
गुरमा,सोनभद्र।शनिवार की सायं ग्राम पंचायत कुरुहुल के बौराडीह रामलीला मंच पर जनपद के माने जाने ढोल वादक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्व. भूनेश्वर सिंह की 11 वीं पूण्यतिथि मनाई गई जहाँ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप मौजूद पूर्व विधायक तिरथराज सिंह एवं नरसिंह त्रिपाठी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात क्षेत्र के आये हुए संगीत प्रेमियों ने अपने चहेते कलाकार को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कियेद्य वहीं क्षेत्रीय कलाकारों ने संगीत मय मानस गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कियाद्य आपको बताते चलें कि स्व. भूनेश्वर सिंह कुरूहुर गाँव के बौराडीह के मूल निवासी थे बचपन से ही संगीत को अपना सबकुछ मानने लगे साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए उनके सुखदुख में सदैव खड़ा रहते थे और अपने मृदुभाषी व्यवहार के लिए कम समय में ही अगोरी क्षेत्र के चहेते हो गये थे।

परंतु कहा जाता है कि अच्छे इंसान को भगवान जल्दी बुला लेते हैं और कम समय में ही वह दुनिया को अलविदा कह दिये किंतु उनके द्वारा चौरासी क्षेत्र में संगीत के साथ ही समाज में किये गये कार्यों को लोग आज भी अपने स्मृति में संजोये हुये हैं शनिवार को उनके पूण्यतिथि पर क्षेत्र के संगीत प्रेमियों के साथ ही गणमान्य लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लच्छमण पर्वत ने आये हुए कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं पूर्व विधायक तिर्थराज सिंह, नरसिंह त्रिपाठी एवं पूर्व प्रधान मूरली दत्त पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि स्व भूनेश्वर सिंह सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व के धनी थे और अपने व्यवहार से हर वर्ग के लोगों के चहेते थे और मानस के प्रति उनका लगाव चौरासी क्षेत्र कभी नहीं भूलेगाद्य कार्यक्रम के अंत में संयोजक मनोज चौबे ने आये हुए समस्त अतिथियों, कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन पंकज शास्त्री ने कियाद्य इस मौके पर जूना अखाड़े के संत पूज्य सुखदेव गिरी महराज जी,आकाशवाणी कलाकार सत्यप्रकाश पाठक, अमरनाथ सिंह, विंदु पाण्डेय, राजू तिवारी, विनोद दूबे, दीपक दूबे, तेजवंत पाण्डेय, सुनील पाठक, विरेंद्र तिवारी, राहूल सिंह, संजय केशरी, अनील पाठक, राजेश अग्रहरी, जनार्दन बैसवार, संदीप जायसवाल, रामप्रीत गुर्जर, उदल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button