उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती : सेमरा हत्या कांड का खुलासा एक गिफ्तार
बस्ती। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरा में 18 मार्च को सरसों के खेत में धारदार हथियार से किये गए महिला के हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि उक्त हत्याकांड में मृतिका के पड़ोसी अजय कुमार यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव को आज सुबह रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटा रामसेन के पास से गिरफ्तार किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि मृतका और हत्या आरोपी दोनों पड़ोसी है और लंबे समय से विवाद चल रहा है घटना के दिन हत्या आरोपी सरसों के खेत देखने गया था जहां सुबह विवाद में महिला की हत्या कर दी गई थी अभियुक्त के पास से एक अदद धारदार हसिया,अभियुक्त का कपड़ा (जला हुआ) बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिया।