भनवापुर : लेखपाल पर रिपोर्ट ना लगाने का आरोप
कर्सर.............डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पेड़रा व गनवरिया खुर्द का मामला
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के गनवरिया, पेड़रा, कठोतिया किशुन आदि गांवों के लोगों ने तहसीलदार डुमरियागंज को दिए अपने प्रार्थना पत्र में यह शिकायत किया है कि उनके गांव में तैनात लेखपाल की मनमानी की वजह से गांव के लोग सरकार की सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक महीना, 15 दिन बीतने के बाद भी पैसा ना मिलने पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट न लगाने की बात कही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि किसान सम्मान निधि वेरीफिकेशन के लिए भी पैसा मांग रहे हैं लेखपाल।
पेडरा ग्राम प्रधान नें बताया कि बाढ़ का पानी गांव के चारों ओर होने गांव के लोगों की फसलों का बहुत नुक्सान हुआ है। लेखपाल को फोन कर के व मौखिक तौर पर कहने पर लेखपाल गांव में नहीं आए। लेखपाल के इस रवैए से हम ना खुश हैं तहसीलदार डुमरियागंज वह उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को हमने शिकायती पत्र दिया है कि लेखपाल पर उचित कार्रवाई करते हुए, हमारे गांव से हटाया जाए। इस सम्बन्ध में तहसीलदार डुमरियागंज ने बताया कि मुझे अप्लीकेशन नहीं मिला है मुझे प्रधान का फोन आया था अप्लीकेशन दें यदि ऐसा मामला है तो उसपर कार्रवाई होगी।