रामपुर : पीड़ित को मृतक बता कर मृतक मां के खाते से निकाले भाई ने 25,964 रुपए
बैंक कर्मियों की साठ गांठ सें निकाले गए है रुपए :आरोप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
मिलक। रामपुर/ग्राम ज्यौहरा निवासी प्रवेश कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है। कि मेरी माँ का लगभग दो वर्ष पहले देहांत हो गया था। ग्राम राठौडा मे स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में स्वर्गीय मां खाता धारक थी। जिनके बैंक खाते में लगभग 25,964 रुपये जमा थे। सगे भाई ने पीड़ित को दस्तावेजों में मृतक दिखाकर 25,964 रुपए निकाल लिए । जब पीड़ित ने इसके सम्बन्ध में अपने भाई से पूछा तो वह गाली गलोच व मार पीट करने पर अमादा हो गया और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा।
पीड़ित ने बैंक कर्मियों के ऊपर आरोप लगाया है कि बैंक कर्मियों की साठ गाठ से मृतक मां के खाते से धनराशि निकाली गई हैं। जब इस संबंध में मंगलवार वार को उपजिलाधिकार को प्रार्थना पत्र दिया। उपजिलाधिकारी ने तत्काल आदेश कर पीड़ित को प्रार्थना पत्र देकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आख्या के लिए भेजा गया तो बैंक कर्मियों ने पीड़ित से कहा जो तुम्हारे भाई ने तुम्हें मृतक दिखाकर पैसा निकाला है उसमें से आधा पैसा तुम्हारे अकाउंट में डलवा देंगे तुम कहीं भी शिकायत ना करो। पीड़ित ने प्रशासन से की कानूनी कार्रवाई की मांग।