गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पयागपुर द्वारा चंद्रा पालीक्लीनिक का किया गया औचक निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर बहराइच | विकासखंड पयागपुर अंतर्गत कोट बाजार पयागपुर रोड पर स्थित चंद्रा पालीक्लीनिक का मामला प्रकाश में आया है जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच के निर्देश पर 22.6.2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पयागपुर के द्वारा चंद्रा पालीक्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया ;निरीक्षण के दौरान वंदना पत्नी स्वामीनाथ पता नारायनपुर एवं ननकई पत्नी जुग्गू बालानगर भर्ती पाए गए | ऐसे में एक मरीज का सीजर 17.6.2024 को किया गया वहीं दूसरे मरीज का सीजर 21.6 2024 को किया गया | मिली जानकारी अनुसार चंद्रा पालीक्लीनिक के द्वारा प्रतिमाह 20 से 25 सीजर कर दिए जाते हैं लेकिन उनके पास ना तो प्रशिक्षित डॉक्टर हैं और ना ही सीजर से संबंधित किसी भी अभिलेख का रखरखाव किया जाता है ; ऐसे में कोई अप्रिय घटना कभी भी घट सकती है | औचक निरीक्षण के दौरान चंद्रा पालीक्लीनिक के संचालक द्वारा अस्पताल से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं दिखाया गया और जांच टीम के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार भी किया गया | जब इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक थानेदार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच से प्राप्त आदेशों के तहत चंद्रा पालीक्लीनिक का निरीक्षण किया गया ; निरीक्षण के दौरान सर्जरी से संबंधित कोई भी डॉक्टर योग्य नहीं पाए गए और ना ही अभिलेख पाया गया तथा इसकी रिपोर्ट बनाकर जिले स्तर पर भेज दी गई है |

Related Articles

Back to top button