गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : मानक विहीन इंटर लाकिंग की अनियमितताएं की चर्चा जोरों पर

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का कार्य विधायक निधि से कराया जा रहा है, जो शुरू होने से पहले ही अनियमितताओं की भेंट चढ़ाता नजर आ रहा है। मानक विहीन इंटर लाइकिंग के निर्माण कार्य हो ने से जहां ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तो वहीं मानक विहीन इंटर लाकिंग की अनियमितताएं की चर्चा भी जोरों पर है। मामला कटरा विधानसभा के विकास खंड रूपईडीह की ग्राम पंचायत सुसंगवा के मजरा बाल गोविन्द पुरवा से जुड़ा हुआ है, जहां पर विधायक निधि से इंटर लॉकिंग का निर्माण कार्य कराए जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार ठेकेदारों के द्वारा मानक विहीन निर्माण कार्य के करने से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारों की मानें तो इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य में पीले व दोयम ईंटों का प्रयोग तथ अन्य सामग्री में मानकों के अनुसार प्रयोग नहीं हो रहा है, जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण हरिशंकर, विक्रम,तुलसी आदि ने बताया कि सम्बंधित ठेकेदारों के द्वारा मानक विहीन इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो शुरुआत होते ही धराशाई हो रही है। निर्माण कार्य में घोर अनियमितताओं की भेंट चढ़ाने से ही बनाएं गए साइडो में दरारें बनी हुई है अनियमिताओं में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है और धनो का दुरुपयोग कर बंदर बांट किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button