सिद्धार्थनगर : नगर अध्यक्ष उमा अग्रवाल के साथ छात्राओं ने किया योगासन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सेठ रामकुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर शुक्रवार को नगर अध्यक्ष उमा अग्रवाल के साथ प्रधानाचार्या अन्जू मिश्रा, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने योगासन किया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि शरीर को निरोग रखने के लिए नियमित योगा करने व खानपान पर ध्यान देना चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में बीडीओ राकेश कुमार शुक्ल के साथ लोगों ने प्रोटोकॉल अनुसार योगासन किया। प्रशिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह, रवि ओझा, राकेश कुमार जायसवाल व योगेन्द्र ने ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कवि संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, उत्तानपादासन, वक्रासन मकासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन , त्रिकोण आसन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, शवासन, नाड़ी शोधन, शीतली, भ्रामरी, अनुलोम आदि का अभ्यास कराया। ध्यान व शांति पाठ के साथ योग कार्यक्रम का समापन हुआ। इसी तरह सरस्वती विद्या मन्दिर के सभागार में योगाभ्यास का कार्यक्रम कराया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा, किशोरी लाल, ट्रेनर रमेश कुमार, मन्टू जायसवाल, संजय कौशल, कुश मोदनवाल, अरुणेश मणि त्रिपाठी, सन्तोष मिश्रा, कृष्ण मोहन पाण्डेय, अमित चौधरी, अखिलेश वर्मा , गौरव शर्मा, सूरज निगम, दुर्गेश अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहें। शिवपति इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, रामविलास यादव, संदीप कुमार दूबे, बृजेन्द्र मणि, विश्वनाथ, विरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार उपाध्याय, संदीप कुमार, विनोद कुमार माली, रामानन्द चौधरी, लुकमान, हबीब, श्रद्धा साहनी, कुमुदलता, रवि अग्रवाल, मन्टू जायसवाल, राजेश त्रिपाठी, शिवरतन कनौजिया आदि मौजूद रहें। सेठ रामकुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज में प्रधानाचार्या अन्जू मिश्रा की देखरेख में योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षिकाओं व छात्राओं की उपस्थिति रहीं।