बलरामपुर : 236 गर्भवती महिलाओं का किया गया निःशुल्क अल्ट्रा साउंड
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के दो जिला स्तरीय चिकित्सालय जिला संयुक्त चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर, दस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल बारह स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। जनपद में आज आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में कुल 973 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया, 102 गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के रूप में चिन्हित किया गया, कुल 236 महिलाओं का निः शुल्क अल्ट्रा साउंड करवाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी राम कुमार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मी वेतन रोकने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज डॉ सुमंत सिंह चौहान को दिया। निरीक्षण किए जाने के समय तक ओपीडी कुल 196 मरीजों का उपचार किया गया था, 17 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया था। सीएमओ ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व समस्त जांचें अवश्य कर लिया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह के एक, नौ, सोलह और चौबीस तारीख को मनाए जाता है।
सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है और उनका इलाज किया जाता है और उनके लिए उचित जन्म योजना तैयार की जाती है, क्योंकि उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल प्रदान करके मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इस दौरान प्रसव से पहले, प्रसव के दौरान और बाद में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। सीएमओ ने ग्राम विशम्भरपुर में एक अक्टूबर से संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डीएमओ राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीपीएम आशुतोष शुक्ला तथा सीएचसी श्रीदत्तगंज के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।