रामपुर : विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। जनपद में संचालित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार एवं उद्यम प्रोत्साहन के साथ-साथ कृषि के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यम प्रोत्साहन तथा कृषि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनकी विभागीय योजनाओं के लक्ष्य अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाएं। पात्रता के अनुरूप लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। बैंकर्स भी व्यक्तिगत रूचि दिखाएं तथा ऋण योजनाओं में पूरी पारदर्शी व्यवस्था का पालन करते हुए पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए लाभान्वित करें।
लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर बीएलबीसी की बैंठकें नियमित रूप से आयोजित हो रही है परन्तु बैठकों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि सभी खण्ड विकास अधिकारी बीएलबीसी की बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। आर सेटी के अन्तर्गत युवाओं को प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में भी जिलाधिकारी ने बारीकी से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि विभिन्न ट्रेडों में गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हों और प्रशिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों से भी जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जाएं ताकि वे स्वावलंबी बन सके।