अम्बेडकरनगर अवैध अस्पताल सील, मुकदमा दर्ज
झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे चल रहा था अस्पताल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। जनपद के बसखारी बाजार मे आयुष मल्टी हॉस्पिटल पर प्रसव पीड़िता की ऑपरेशन के दौरान हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया। नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर अकबरपुर बसखारी मार्ग को जाम कर दिया। जाम की खबर फैलते ही उप जिलाधिकारी टांडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल में मौजूद कंप्यूटर अल्ट्रासाउंड मशीन प्रिंटर आदि सामग्री को जब्त कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गई और डॉक्टरों ने प्राइवेट एंबुलेंस करके जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि छगुरापुर मिश्रौलिया निवासी राजन की पत्नी रीना का कल शाम को आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल में हुआ था।
डिलीवरी का ऑपरेशन होने के बाद बच्चा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामले को दबाने के लिए डॉक्टर द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस से शव को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने राजमार्ग पर शव रखकर डॉक्टर को बुलाने की मांग करते रहे लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर नहीं आया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है तथा झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसडीम टांडा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को शांत कराया। मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है सामान जप्त कर लिया गया है तथा अस्पताल पर मुकदमा किया जा रहा है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।