बलरामपुर : आसिफ कबाड़ी पर आरोप गाड़ी का पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। प्रार्थी दया शंकर के पास एक इंडिका गाड़ी थी जो यह गाड़ी रईस मिस्त्री से लिया था जो यह गाड़ी शहनवाज उर्फ आसिफ निवासी झारखंडी रेलवे स्टेशन के सामने बलरामपुर के हाथ मूल रुपया 35000 में बेचा था जिसमें मुझे ₹5000 हजार दिया गया था और कहा गया था कि एक-दो दिन के अंदर आपके बैक खाते में पैसा डाल देंगे लेकिन अभी तक पैसा नहीं दिया गया और प्रार्थी ने जो इंडिका गाड़ी दिया था वह गाड़ी कबाड़ी ने कबाड़ में भी काट डाला है शिकायत 25 7 2023 को थाना तुलसीपुर में किया था जिस पर यह बात हुआ था कि एक माह के अंदर पैसा दे देंगे नहीं तो कोई गाड़ी दे देंगे कबाडी के द्वारा यह बात हुई थी लेकिन एक मां बीत गया फिर भी कबड्डी ने ना तो कोई गाड़ी दिया ना तो पैसा दिया तब प्रार्थी ने कहा कि मैं जा रहा हूं।
आपके खिलाफ प्रार्थना पत्र देने जिस पर कबाडी ने कहा कि आप बलरामपुर आ जाओ और मैं आपको एक इंडिका विस्टा गाड़ी आपको दे दे रहा हूं और आप मुझे ₹10000 दे दीजिएगा हमारा और आपका हिसाब किताब बराबर हो जाएगा प्रार्थी ने बलरामपुर बीते 3 तारीख को गए और प्रार्थी को एक इंडिका विस्टा गाड़ी दे दिया गया तब प्रार्थी ने गाड़ी का कागज मांगा तो कबाड़ी ने कहा कि हम कल तुलसीपुर आएंगे और वहीं पर गाड़ी का कागज व बैटरी दे देंगे और पैसा वहीं पर 10000 हजार ले लेंगे लेकिन एक हफ्ता बीत गया है कबाड़ी नेअभी तक गाड़ी का कागज नहीं दिया है और ना ही गाड़ी का बैटरी तब प्रार्थी में शिकायत स्थानीय थाना तुलसीपुर मैं 8/9/23 तारीख को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिस पर स्थानीय थाना तुलसीपुर के द्वारा बलरामपुर कबाड़ी के पास फोन किया और कहा कि आप तुलसीपुर आ जाओ लेकिन 6 दिन बीत गया है अभी तक कबाड़ी नहीं आया है और कबड्डी ने प्रार्थी के ऊपर कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जा रहा है कि मामले को सुला समझौता कर लो नहीं तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा जिससे प्रार्थी बहुत ही दर और सहमा हुआ है प्रार्थी दयाशंकर पुत्र सत्यदेव प्रसाद निवासी बलरामपुर चौराहा तुलसीपुर।