गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

बकरीद त्योहार पर सुरक्षा के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात,, सोनभद्र

 

-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा भ्रमणशील रहकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का किया गया निरीक्षण-*

-ईद-उल-अजहा /बकरीद के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस बल*

-नमाज अदा करने वाले बंधुओं को दी जा रही हार्दिक बधाई*

सोनभद्र

सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा ईद-उल-अज़हा/बकरीद त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ प्रमुख चौराहों, ईदगाहों/मस्जिदों आदि स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही सोनभद्र पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।
जनपद में बकरीद त्यौहार के अवसर पर विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है । शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा मस्जिदों और ईदगाहों में ही नमाज अदा की जा रही है । जनपद सोनभद्र के समस्त अधिकारीगण त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है । जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 24*7 घंटे सतर्क नजर रखी जा रही है । इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी ।

Related Articles

Back to top button