गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

दूषित जल से होने वाली बिमारियों के प्रति किया गया जागरूक, सोनभद्र

*दूषित जल से होने वाली बीमारियों से आमजन को किया सचेत*
जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोमवार को विकास खण्ड कर्मा में ग्रामीणों को जल जानित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया और जल की गुडवत्ता एवम जाँच तथा जल बचाव जानकारी दी गई जनपद में विकास खण्ड कर्मा के खण्ड विकास अधिकारी  अजित कुमार यादव
तथा सहायक विकास अधिकारी (म0आई0) सुनीत कुमार बाबू  विंध्यवासिनी मिश्र
ने राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामी गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन ,हर घर जल योजनान्तर्गत जल जीवन मिशन जल गुडवत्ता योजना अंतगर्त जनपद स्तर एवम ग्राम स्तर एवम ग्राम पंचायत स्तर पर जल गुडवत्ता की जांच एवम निगरानी फंक्शनल हाउस होल्ड टैब कनेक्शन शुद्ध एवम सुरक्षित पेयजल तथा जल जानित विमारियों से बचाव हेतु जल गुडवत्ता जाँच एवम सामाजिक मानचित्रण स्वच्छता सम्बन्धित प्रदर्शनी तथा आ0ई0सी0 मटेरियल वितरण एवम वी0 डी0 ओ0 चलचित्र का माध्यम से जागरूकता मिशन को हरी झण्डी दिखाकर वाहनो को रवाना किया गया जिसमें इंफोटेक सेलुसन लखनऊ के प्रतिनिधि नीलेश पाठक यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु मौर्य उपसमन्वयक राधा राजपूत व उपसमन्वयक रामदत्त शुक्ल के साथ सचिव पंचायत प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button