गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

होली के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न,बीजपुर/सोनभद्र

होली के मद्देनजर थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बीजपुर ( सोनभद्र )आगामी होली के त्यौहार के मद्देनजर गुरुवार को बीजपुर थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित संभ्रांतजनो को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं उस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र में जलने वाली होलिकाओ के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली एसओ ने कहा कि त्यौहार के दिन अगर कोई असमाजिक तत्व उत्पात करने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी थाना क्षेत्र के 16 गावो में 63 स्थानों पर होलिका दहन होगा और होलिका दहन के दिन डी जे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस मौके पर निरीक्षक (क्राइम) अजय विक्रम यादव,उपनिरीक्षक सुक्खू राम यादव,अमिताभ चंद,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह, डोड हर के पी पाल, रजमिलान बद्रीनाथ, ,खम्हरिया इजाजत शेख, प्रधान प्रतिनिधि नेमना राधेश्याम गुर्जर, अन्जानी
सहित काफी संख्या में संभ्रांतजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button