गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : वर्तमान में जान का खतरा, सुरक्षा से खिलबाड़ उचित नहीं – शंखधार

दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। आदेश शंखधार ने बताया कि उन्हें अभी तक चार बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं चारों बार थाना मिलक में रिपोर्ट दर्ज़ कराई जा चुकी है। तथा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर एक सरकारी अधिकारी और उसकी एक महिला मित्र के खिलाफ़ धारा 120बी तथा 506 के तहत कार्यवाही न्यायालय में प्रचलित है। एवं वर्तमान समय में कई माफिया लोग नुकसान पहुंचाने की फ़िराक में लगे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 29 मार्च को सुरक्षा में एक सुरक्षा कर्मी नियुक्त किया गया था लेकिन सामान्य लोक सभा चुनाव के चलते सुरक्षा में नियुक्त किए गए कर्मी को 17 अप्रैल को वापस बुला लिया गया था। तभी से सुरक्षा के सम्बन्ध में समस्या उत्पन्न हो रही है और वर्तमान में जान का खतरा बना हुआ है कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है ऐसी संभावना है। क्योंकि कुछ प्रकरण भारतीय किसान संघ द्वारा जनहित से सम्बन्धित लगातार उठाए जा रहे हैं जिससे विरोधी खेमें उग्र हो रहे हैं वह कभी भी हानि पहुंचा सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक रामपुर से अति शीघ्र सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button