बलरामपुर : जिला कारागार में विधिक जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा जिला कारागार बलरामपुर में हक हमारा भी तो है। अभियान के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान के माध्यम से बन्दियों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य तथा नागरिकों के सशक्तिकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कानून के प्रति जेल में निरुद्ध महिलाओं एवं पुरुष बंदियों के अधिकारों हेतु विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उन्होंने जेल में निरुद्ध बन्दियों को हक हमारा भी तो है।
अभियान के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता के माध्यम से नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य तथा नागरिकों के सशक्तीकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कानूनी जानकारी दी गयी। जेल में निरुद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं को पूछा गया तथा महिलाओं के अधिकारों हेतु जागरूकता शिविर के माध्यम से महिला बन्दियों को कानूनी जानकारी दी गयी। महिला एवं पुरुष बन्दियों से उनके मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी। किसी महिला एवं पुरुष बन्दी द्वारा अधिवक्ता की मांग नहीं की गयी, न ही कोई समस्या बताई गयी। 12 नवम्बर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में निरुद्ध बन्दियों को जानकारी दी गई कि छोटे-छोटे मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करा सकते है। इस दौरान उपकारपाल, सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।