गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भजन कीर्तन के साथ हुआ भंडारे का आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जयेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भंडारा, पूजन-अर्चन, आरती कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बा पायोहरी आश्रम उसका राजा द्वारा राम जानकी मार्केट में महंथ लाल बहादुर दास की अगुवाई में सुंदर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा, आरती एवं भव्य भंडारा आयोजित किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के मंदिरों पर महाबली हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

संकट मोचन हनुमान के जयकारे से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा। आज के दिन क्षेत्र में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर मोगलहा, रेहरा बाजार, उसका राजा आदि मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। जयेष्ठ मास के मंगलवार का बड़ा महत्व है। इस माह के मंगलवार को काफी शुभ माना जाता है। इस अवसर परमहंत लाल बहादुर दास, धनेश वर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह, रवि प्रकाश पांडेय, राजनाथ सिंह, राहुल द्विवेदी, गुरु प्रसाद, श्रीधर पांडेय, मयंक पांडेय, विनोद वर्मा, पंकज अग्रहरी, मनीष अग्रहरी, मनीष पांडेय,पार्थ सारथी, शिव कुमार आदि भक्तगण रहे ।

Related Articles

Back to top button