सोनभद्र: न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा व शिक्षा के नवीन उत्साह जागृत करने के उद्देश्य से खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार के निर्देशन व रजनीश श्रीवास्तव समेत सभी ए आर पी के देखरेख में सर्वप्रथम जरहा न्याय पंचायत के पाँच संकुल में आयोजित संकुल स्तरीय परीक्षा में चयनित 82 बच्चों के मध्य न्याय पंचायत स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे चार वर्ग निर्धारित किये गए हैं। परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए निरीक्षण व मूल्यांकन हेतु न्याय पंचायत किरबिल के शिक्षकों को लगाया गया पर्यवेक्षक अमित कुमार कम्पोजिट विद्यालय पिपरहर नियुक्त किये गए थे।
बालक प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय कोलिनमाड़ से उमेश, बालिका प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय रॉय कालोनी से जाह्न्वी ,बालक उच्च प्राथमिक स्तर में कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर से राहुल यादव , बालिका उच्च प्राथमिक स्तर से कम्पोजिट विद्यालय मैझरौट से माण्डवी गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर के तीन बच्चों ने अपनी जगह मेरिट लिस्ट में बनाकर पुनः विद्यालय को गौरवान्वित किया। इन सभी वर्ग से चयनित प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चे ब्लॉक स्तर मेधावी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।उक्त परीक्षा के आयोजन में आरती सिंह, विनोद दुबे, पंकज बैस, छोटेलाल, राकेश दुबे समेत न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों ने सफल आयोजन में सहयोग किया।