सोनभद्र
अनियंत्रित बाइक नहर में कूदी बाइक सवार की मौत,करमा/सोनभद्र
करमा थाना अन्तर्गत जुड़वरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सोमवार सायं लगभग 6,30अनियंत्रित बाइक नहर में कूद गयी जिससे बाईक सवार की मौत हो गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम खरवार पुत्र चांद शाह निवासी बिल्ली मारकुंडी उम्र लगभग 20 वर्ष किसी कार्य से जुड़वरिया की तरफ जा रहे थे कि एकाएक तेज रफ़्तार होने के कारण बाईक नहर में कूद गयी राहगिरों नें जब देखा तो डायल 112 पर सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया वही सेल फोन पर उसके पड़ोसी देवराज कनौजिया से वार्ता की गयी तो उन्होंने ने बताया कि वह अपने जीजा को केकराही से लेने जा रहे थे बीच में यह हादसा हो गया परिजनों को सूचना हो गयी परिजन अस्पताल आ गये है वहीं डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।