गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

चोपन पुलिस ने खोये हुए मोबाइल को वरामद कर मोबाइल स्वामी को किया सुपुर्द,, सोनभद्र

 

*थाना चोपन पुलिस द्वारा खोये/गिरे हुए 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द

रजनीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र विजय कुमार श्रीवास्तव निवासी बारी डाला थाना चोपन जनपद सोनबद्र का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना चोपन पुलिस को दी गयी तो पीड़ित के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में -16.06.2024 को थाना चोपन पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।

*बरामद करने वाली टीम का विवरण –*
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन सोनभद्र ।
2. कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र ।
3. का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
4. का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button