गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

सीएमओ नें 102 व 108 एम्बुलेंस वाहन का किया निरीक्षण, सोनभद्र

 

– साफ सफाई व हिट वे व्यवस्था को लेकर दिया निर्देश

– एमरजैंसी मेडिसिन दवाई भी प्राप्त मात्रा में रहे उपलब्ध

सोनभद्र। जिले में संचालित 102 108 एंबुलेंस सेवाओं में आ रही शिकायतों को लेकर शनिवार को सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार द्वारा एम्बुलेंस सर्विस व्यवस्था को दुरुस्त करने वह उसमें मिली कमियों को लेकर संबंधितों को लगाई फटकार।
सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि 102 108 एंबुलेंस सेवाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई को लेकर काफी शिकायतें मिली वहीं टेंपरेचर हिटवे को देखते हुए आईश कॉल्ड पैक रखने को निर्देशित किया गया वही मेडिसिन इमरजेंसी सेवाओं की भी कुछ सही नहीं देखने को मिली जिसको लेकर संबंधित नोडल को निर्देशित किया गया कि दुरुस्त कराकर 24 घंटे के अंदर अवगत कारण नहीं तो कमियां पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं इस दौरान सीएमओ ने संबंधित एंबुलेंस के निरीक्षण के लिए 24 घंटे बाद एक टीम बनाई जिसको निर्देशित किया कि 24 घंटे बीतने के बाद अगर रिपोर्ट नहीं आती है तो इसका जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें और उसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी सीएमओ ने बताया कि किसी भी प्रकार से आम जनमानस को कोई दिक्कत परेशानी ना आ पाए इसलिए सरकार द्वारा चलाई गई सेवाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले जिसकी पहल को लेकर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles

Back to top button