बलरामपुर : नगर पालिका बलरामपुर कर रही पेयजल की व्यापक व्यवस्था
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में बड़ा वाटर कूलर बैंक,वीर विनय चौराहे पर, वाटर कूलर भगवतीगंज चौराहे पर, एमपीपी कॉलेज, रानी धर्मशाला, कालिथान चौराहा, हनुमानगड़ी मंदिर निकट प्रताप मैरिज हाल, सिटी पैलेस, काली मंदिर। गायत्री मंदिर, रानीतालाब हनुमान मंदिर, फरासखाना, झारखंडीमंदिर, गदुरहवा पानी टंकी ऐसे तेरह स्थानों वाटर कूलर लगाये गये है तथा पाच स्थानों पर साईं बाबा मंदिर, बड़े पुल, गर्ल्स कालेज के पास, डॉक्टर मजीद मोड़, शिव जी मंदिर सराय फाटक पर प्याऊ स्टाल लगाये गये है। पालिका अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने सभी स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
18 स्थानों प्याऊ टेंक हनुमान गढ़ी मंदिर, तहसील गेट, पीपल तिराहा, एम एल के गेट, आजाद पार्क, रजिस्ट्री आफिस, पीएनबी, स्टेशन मोड़, पीडब्लूडी आफिस, नगरपालिका मोड़, गर्ल्स चौराहा, भगवतीगंज चौराहा, नौशहरा मस्जिद, रानी धर्मशाला,बस स्टेशन, परेड ग्राउंड, सिटी पैलेस, जिसको ठीक कराकर स्थानों पर संचालन हो रहा है एक स्थान नहर बालागंज प्रयोग में नहीं है शेष 17 स्थानों पर संचालित है। श्री सिंह ने बताया कि एक स्थान पर तकनीकी व्यवधान है दूर करने के निर्देश दिए गये है। तकनीकी जानकारी यह है कि टेंक का ठंडा पानी निकलने के बाद पूरा भर जाने के एक घंटे बाद ही ठंडा होगा चूंकि गर्मी बहुत है उपयोग अधिक है इसलिए कहीं कहीं कठिनाई आ रही है।एक कर्मचारी निगरानी हेतु लगाया गया है।