गोरखपुर : नल के भरोसे ग्रामीण सार्वजनिक नल से समय से नहीं आता पानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। कस्बे के वार्ड नंबर 19 में नल के भरोसे लोग पीने के पानी की जुगाड़ कर रहे है।पानी की सप्लाई के लिए नगर पंचायत की टोटी बनी हुई और यहां सार्वजनिक नल भी है। लेकिन स्थित कुछ घरों में पानी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है प् नगर पंचायत वार्ड नंबर 19 के जमुना बबलू विपिन जायसवाल चंदन गौड़ बबलू कई अन्य लोगों ने अधिकारी व कर्मचारियों से गुहार भी लगाई है।
लेकिन पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का कहना है कि पानी की व्यवस्था समुचित रूप से नहीं हो पा रही है। पीने के पानी का सहारा कुछ दूरी पर लगे हुए टंकी और टूटी से काम चल रहा है। सुबह से पानी भरने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। पानी की समस्या गर्मियों में कुएं का जलस्तर नीचे चले जाने व बिजली नहीं आने से बोरिंग नहीं चलने की वजह से ओर अधिक समस्या हो जाती है।सार्वजनिक नल, लेकिन नहीं आता पानी सार्वजनिक नल लगा रखे है। लेकिन इन नलों में कई महिनों से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में नगर पंचायत के नलों के भरोसे लोग पानी पर निर्भर है।