सिद्धार्थनगर : देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है – अमित शाह
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उड़नखटोला से बीएसए ग्राउण्ड सिद्धार्थनगर में गुरुवार 11ः30 बजे पहुंचकर जनता जनार्दन का अभिवादन किया। तत्पश्चात मंच पर भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल समेत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक जयप्रताप सिंह, सदर विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा, बांसी विधायक जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह फूल माला और बुके देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। जिले के बीएसए ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम को भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के पक्ष में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन पांच चरणों ने देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है।
आप सभी लोग वोट दीजिए, विकसित भारत के लिए वोट दीजिए और आत्मनिर्भर भारत बनाइये। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जो आतंक के सरपरस्त थे, जो लोग देश में हमें आंखें दिखाते थे और धमकियां देते थे, आज उनकी हैसियत वैसी हो गई है, जो ना घर का था और ना घाट का। उन्होंने कहा कि गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी है। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर बना हुआ है तो राम मंदिर के सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। साथियों सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी है, हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। वहीं लोग जमीन खरीदने से डरते थे, जमीन खरीदने से कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था।
भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनता से मतदान करने की अपील किया। तत्पश्चात केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए डुमरियागंज से हमारे साथी जगदम्बिका पाल को भारी मतों से विजयीं बनाइये। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल समेत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक जयप्रताप सिंह, सदर विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा, बांसी विधायक जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।