सोनभद्र
वायरल विडियो से आहत ब्राह्मण ठाकुर मान गये?,, सोनभद्र
सांसद पकौड़ी लाल कोल का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्राह्मण ठाकुरों पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं अपनादल एस नें सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को लोकसभा का टिकट दिया है जिसकी जगह जगह चर्चाएं है कि ब्राह्मण ठाकुर नाराज चल रहे हैं अगर समय रहते इन्हें न मनाया गया तो अपना दल एस को लोकसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।