गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

भारत निर्वाचन आयोग के नीति निर्देशो का अक्षरशः हो अनुपालन,ब्यय प्रेक्षक, सोनभद्र

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त  व्यय प्रेक्षक  असलम हसन (आई0आर0एस) की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श विषयक बैठक सर्किट हाउस चुर्क में गुरुवार को सम्पन्न हुआ।  प्रेक्षक ने उपस्थित पदाधिकारियों/प्रत्याशियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके सुझाव सलाह को गम्भीरता से सुनते हुए उनके समस्याआंें के निराकरण से सम्बन्धित जानकारी दियें, उन्होंने बताया कि आपकी सुविधा के लिए ‘‘सुविधा एप्प’’ विकसित किया गया है, जिस पर आप निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त प्रकार की अनुमति हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। निर्वाचन को प्रभावित करने हेतु कही भी नगदी/शराब/प्रलोभन सामग्रियों का वितरण हो रहा हो तो आप तुरन्त सी-विजिल एप्प पर फोटो/वीडियों अपलोड करें। ससमय सीमा में शिकायतों का प्रभावी निस्तारण किया जायेगा। सी-विजिल एप्प के सम्बन्ध में यदि किसी को और अधिक जानकारी चाहिए होगी तो वे निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क करें।  व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन में प्रत्याशियों के व्यय/खर्चे पर सबका ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रबन्धन में प्रयोग होने वाले सभी सामग्रियों की रेट सूची निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गयी है। साथ ही दिये गये चेकलिस्ट में अंकित है कि आपको क्या-क्या करना है, सभी प्रत्याशियों ने निर्वाचन के दृष्टिगत बैक में खोले गये नये खाते के द्वारा ही आय व्यय का विवरण रखें, व चेक के माध्यम से भुगतान करें। आपको दिये गये रजिस्टर में अपने समस्त खर्चो का ईमानदारी पूर्वक अंकन करें, जिससे प्रशासन द्वारा स्वयं से बनाये गये शैडो रजिस्टर जिसमें वीडियों निगरानी टीम व अन्य टीमों द्वारा आपके किये जा रहे खर्चो पर निगरानी रखते हुए व्यय अंकित किया जाता है। आपके रजिस्टर व शैडो रजिस्टर के मिलान में समानता हो मतभेद न हो। व्यय रजिस्टर के जॉच हेतु तीन तिथियां निर्धारित की जानी है, प्रत्याशी/अधिकृत एजेंट को निर्धारित तिथियों पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर जॉच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 हेतु खर्च की सीमा 95 लाख रूपये व विधान सभा , उप निर्वाचन हेतु 40 लाख रूपये व्यय सीमा निर्धारित की गयी है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)  सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  जगरूप सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, वरिष्ठ कोषाधिकारी  इन्द्रभान सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button