रुद्र महायज्ञ का आयोजन 10 से, सोनभद्र
अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा दस से
रावटसगंज ब्लॉक के बरेला महादेव के प्रांगण में होने वाले अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए हुआ ध्वज पूजन यज्ञाचार्य सौरभ भारद्वाज जी ने बताया पांचवें वर्ष होने जा रहे 10 मई से 18 मई 2024 तक जिसमें मंगल कलश शोभायात्रा मंदिर से बरकरा पोखरे तक निकली जाएगी जो 10 मई प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी प्रतिदिन देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक अलग-अलग पदार्थ से किया जाएगा प्रवचन करता के रूप में आजमगढ़ से पधारे पंडित गोविंद शास्त्री महाराज के द्वारा स्वयं 6:00 बजे से रात्रि 10:00 तक श्री राम कथा का संगीतमय प्रवचन किया जाएगा जिससे क्षेत्र में विशेष उत्सुकता है ध्वज पूजन के शुभ अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी देवनाथ बाबा जी पंडित राजकुमार पांडे दीपेंद्र देव विद्यार्थी विनय कुमार चौबे धीरज शास्त्री यज्ञ के मुख्य यजमान अरविंद शरण सिंह बृजेश शरण सिंह सतीश कुमार पांडे संदीप कुमार सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी जेई, श्रवण कुमार पांडे, जितेंद्र त्रिपाठी राजाराम बाबा आदि लोग मौजूद रहे।