सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन चूर्क में स्थित होलिका का दहन किया गया , दी गयी शुभकामनाएं, सोनभद्र
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा, रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में स्थित होलिका का किया गया होलिका दहन-*
होली त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन चुर्क स्थित होलिका दहन के अवसर पर स्वयं उपस्थित रहते हुए आमजन एवं पुलिस कर्मियों के साथ होलिका दहन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया तथा वहां पर उपस्थित समस्त जनों एवं पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनायें दी गयी साथ ही साथ जनपद में होलिक दहन के दृष्टिगत सभी प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर पुलिस बल द्वारा मौजूद रह कर सतर्क दृष्टि रखते हुए होलिका दहन का कार्य सकुशल सम्पन्न कराया गया ।