पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के स्थानांतरण के पश्चात दी गई भाव भिनी विदाई,, सोनभद्र
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह जी का जनपद रायबरेली स्थानांतरण होने पर दी गयी भावभीनी विदाई-*
बुधवार को पुलिस लाइन चुर्क व कलेक्ट्रेट जनपद सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के जनपद रायबरेली स्थानान्तरण पर जिलाधिकारी सोनभद्र/जनपदीय पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण/व्यापारीवर्ग/पत्रकार बंधु व आम जनता द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में स्थानान्तरण एक सामान्य प्रक्रिया है, जो व्यक्ति सरकारी सेवाओं में आया है, वह समय-समय पर स्थानान्तरित होते हुए एक दिन सरकारी सेवा एक-दूसरे स्थान पर जाता रहता है, सरकार सेवाओं की अपनी एक सीमा है, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह का कार्यकाल जनपद सोनभद्र में काफी सराहनीय रहा है, इनके द्वारा जनपद में किये गये सराहनीय कार्यो को याद किया जायेगा ।
इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के सराहनीय कार्यकाल एवं विभागीय मार्गदर्शन की प्रशंसा की गयी तथा इस सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये गये । इसके साथ ही समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को फूलमाला पहनाते हुए उनको सफल कार्यकाल हेतु उन्हें बधाई दी गयी तथा सोनभद्र पुलिस परिवार के तरफ से उन्हें आगामी कार्यकाल हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारीवर्ग, आम जनमानस, पत्रकार बंधु व प्रसाशनिक अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर बड़े से बड़े त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।