सोनभद्र
सिंचाई की समुचित व्यवस्था हेतु देवेंद्र पटेल ने जलशक्ति मंत्री को सौंपा पत्रक,, सोनभद्र
घोरावल क्षेत्र के लगभग 200 गांव में किसानों के लिए सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था हेतु भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बुधवार को मुलाकात कर पत्रक सौप मांग किया कि सोन नदी से लिफ्ट द्वारा क्षेत्र में बने बंधे गुरदह केरवा खांड ओबरा डीह में सोन नदी के किनारे लिफ्ट बनाकर पानी छोड़ा जाए सोन लिफ्ट कैनाल चुर्क की चौड़ाई कम है जिसे चौड़ा किया जाए जिससे किसानों का हित होगा।