गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : निपुण टूलकिट का प्रयोग है निपुण विद्यालय का आधार

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। कस्बा के बीआरसी कार्यालय पर शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न हुआ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों शिक्षामित्र द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर लॉगिन कर उसके प्रयोग के बारे में समीक्षा किया। माह अप्रैल में शिक्षक संकुल बैठक के बाद डीसीएफ भरने के बारे में जानकारी लिया। यू डाइस प्लस के अंतर्गत परिषदीय/मान्यता प्राप्त/ सहायता प्राप्त विद्यालयों में तीनों मॉड्यूल की फीडिंग पूर्ण करने की समीक्षा किया।

इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानीने स्कूल रीडीनेस के संचालन के संबंध में जानकारी प्रदान किया। डिजिटल संदर्शिकाओं के उपयोग के बारे में बताया तथा उपचारात्मक शिक्षण के बारे में चर्चा किया। निपुण टूल किट के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि हम विद्यालय में 5 प्वाइंट निपुण टूलकिट का प्रयोग करें तो यह विद्यालय को निपुण बनाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। बैठक में ए.आर.पी. रामसेवक प्रसाद गुप्ता, सुभाष चंद्र, अजीजुर्रहमान , क्वालिटी क्वाडिनेटर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार,बालजीत कुमार, राम लौटन यादव, मनोज कुमार, बालमुकुंद, वीरेंद्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार अग्रहरि ,बृहस्पति पाण्डेय,रामचंद्र यादव, शब्बीर अहमद,अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, दिव्यांशु सिंह, जनार्दन यादव, ज्योति चौरसिया, रमेश चंद्र आदि रहे।

Related Articles

Back to top button