गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी हुए सम्मानित, सोनभद्र

वरिष्ठ पत्रकार चाचा जी मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का हुआ सम्मान

पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जन भावना पत्रिका के प्रदेश ब्यूरो ने किया सम्मान
सोंनभद्र। वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोन साहित्य संगम के निदेशक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को पत्रकारिता एवम साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय एवम उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जन भावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश ब्यूरो राकेश शरण मिश्र ने जन भावना पत्रिका परिवार की तरफ से उनके सोनभद्र आगमन पर पुष्प माला, श्री राम नाम का फटका ओढ़ाकर नगर स्थित उनके निज आवास पर सम्मानित किया । इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवम सोन साहित्य संगम के संरक्षक किशोर न्यायालय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी एवम अधिवक्ता पत्रकार रामानुज धर दिवेदी , पत्रकार संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर जन भावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश ब्यूरो राकेश शरण मिश्र ने कहा कि मिथिलेश दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता में जो मुकाम हासिल किया है वो अनुकरणीय और वंदनीय है।
वही सोन साहित्य संगम के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि मिथिलेश प्रसाद दिवेदी जी निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के मिसाल है। अधिवक्ता पत्रकार रामानुज धर दिवेदी ने कहा कि श्री दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से सदैव आमजन की मूलभूत समस्याओं को उठाने का काम किया है। अपने सम्मान से अभिभूत मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि जन भावना पत्रिका परिवार ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए जन भावना के उत्तर प्रदेश ब्यूरो सहित सभी उपस्थित पत्रकार और साहित्यकार साथियों के प्रति आभार ज्ञापित करता हूं। और यह विश्वास दिलाता हूँ कि जब तक मेरी लेखनी चलती रहेगी मैं समाज के शोषित पीड़ित और मजलुमो की व आमजन की मूलभूत समस्याओं को जैसे अभी तक उठाता रहा हूं आगे भी बिना किसी भेद भाव के उठाता रहूंगा। इस अवसर पर अधिवक्ता उमापति पांडेय, अनिल कुमार मिश्र, प्रदीप धर दिवेदी , हिमांशु मिश्र, राहुल मिश्र ,दुर्गेश दिवेदी, आनंद दिवेदी, दिनेश तिवारी , अशोक कुमार पांडेय एवम प्रमोद दुबे सहित पारिवारिक जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button