गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

बीजपुर श्री राम चौंक पर हाईमास्क लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ,बीजपुर/सोनभद्र

 बीजपुर बाजार के श्रीराम चौक पर हाईमास्क लाईट लगाने का कार्य मंगलवार को प्रारंभ हो गया।जिससे बाजार के व्यवसायियों में हर्ष व्याप्त है

बीते 28 फरवरी को म्योरपुर के ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ के द्वारा श्री राम चौक के सौंदर्यीकरण के तहत हाईमास्क लाइट लगाने हेतु भूमि पूजन किया गया था। म्योरपुर ब्लॉक का ब्लाक प्रमुख बनने के बाद मानसिंह गोंड़ ने वादा किया था कि श्री राम चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।तथा यहाँ हाईमास्क लाइट लगवाया जाएगा।लाइट लगने का कार्य प्रारंभ होने से बाजार के सभी व्यवसायियों ने लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख का आभार जताया। बता दे कि ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद मानसिंह गौड़ द्वारा क्षेत्र में जनहित के विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को ब्लाक प्रमुख कोटे से कराया जा रहा है जिसके तहत प्राचीन मां दुधहिया देवी मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक मंच भी बनाकर लगभग तैयार है जिसका उद्घाटन भी ब्लाक प्रमुख द्वारा किया जाना है।

Related Articles

Back to top button